जीवन क्या है जीवन की परिभाषा Definition of life in hindi biology

यदि आप बायोलॉजी के छात्र है. तो आपके सामने कभी न कभी ये सवाल आया होगा की जीवन क्या है.? What is Life.

अगर आप नहीं जानते की jeevan kya hai. तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस सवाल का जवाब बताएँगे.

jeevan ki paribhasha

जीवन क्या है जीवन की परिभाषा Definition of life in hindi biology.

हम लोग जीवधारियों तथा समस्त निर्जीव वस्तुओं को देख तथा छू सकते हैं. परन्तु जीवधारियों के जीवन को न देख सकते है और न छू सकते है. वास्तव में, “जीवन” जीवधारियों के पदार्थो में उत्पन होने वाली एक विशेष प्रकार की उर्जा या शक्ति (energy) है. अतः इसकी कोई सीधी परिभाषा नहीं की जा सकती. प्यार, घृणा, मोह, लालच, सरलता, शुशिलता, अच्छाई, बुराई, आदि की भांति. यह भी अमूर्त या भाववाची (Abstractive) है. हम केवल इतना कह सकते हैं कि. संघठित पदार्थ (सजीव पदार्थ) या भुतद्रव्य की जैव दशा (livingness) ही जीवन है.

इसे भी पढ़े:    सजीव क्या है

Leave a Comment