लैंगिक जनन क्या होता है Sexual Reproduction in hindi.

लैंगिक जनन की परिभाषा बताइए, Definition of sexual reproduction, Sexual reproduction in hindi.

लैंगिक जनन क्या होता है, What is sexual reproduction 

प्रजनन की वह क्रिया जिसमें दो युग्मकों के मिलने से बनी रचना युग्मज (जाइगोट) द्वारा नये जीव की उत्पत्ति होती है, लैंगिक जनन (sexual reproduction) कहलाती है.

लैंगिक जनन में बीजों से नए पादप उत्पन्न होते हैं. लैंगिक जनन  दो विधियों परागण एवं निषेचन के द्वारा होता है. अधिकतर पौधे उभयलिंगी होते हैं. पादपों का जनन भाग पुष्प होता है. पुष्प के विभिन्न भाग होते हैं जो की निम्न हैं- बाह्य दल (Sepals), दल (Petals), पुंकेसर (Stamen), अंड़प (Carpel). पुष्प में पुंकेसर और अंड़प जनन अंग होते हैं. प्रत्येक पुंकेसर में एक वृंत जिसे तन्तु (Filament) कहते हैं तथा एक चपटा शीर्ष परागकोष (Anther) पाया जात है. परागकणों की उत्पत्ति परागकोष में होती है. प्रत्येक परागकण से दो नर युग्मक बनते हैं

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment