रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं | Rasayanik Abhikriya Kise Kahate Hai

रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं

रासायनिक अभिक्रिया – जब एक या एक से अधिक पदार्थ आपस में अभिक्रिया करके कोई नया पदार्थ बनाते हैं तो इसे रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं. जैसे – लोहे में जंग लगना.

4Fe + 3O2 + 3H2O = 2Fe2O. 3H2O

रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार

रासायनिक अभिक्रिया पांच प्रकार की होती है-

  1. संयोजन अभिक्रिया
  2. उपचयन एवं अपचयन अभिक्रिया
  3. द्वी-विस्थापन अभिक्रिया
  4. विस्थापन अभिक्रिया
  5. वियोजन या अपघटन अभिक्रिया

इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसे कहते हैं, इलेक्ट्रॉन वोल्ट का मात्रक

मोलरता किसे कहते हैं, मोलरता का सूत्र

 

Leave a Comment