इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसे कहते हैं, इलेक्ट्रॉन वोल्ट का मात्रक

इलेक्ट्रॉन वोल्ट कार्य अथवा ऊर्जा का एक बहुत छोटा मात्रक है जिसका प्रयोग परमाणु भौतिकी में होता है.

इलेक्ट्रॉन वोल्ट

इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसे कहते हैं

एक इलेक्ट्रॉन-वोल्ट (1 eV) वह कार्य है जो कि किसी इलेक्ट्रॉन को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किया जाता है, जबकि उन बिन्दुओं के बीच 1 वोल्ट विभवान्तर हो। दूसरे शब्दों में, एक इलेक्ट्रॉन-वोल्ट वह (गतिज) ऊर्जा है जो कि कोई इलेक्ट्रॉन 1 वोल्ट विभवान्तर द्वारा त्वरित होने पर अर्जित करता है.

विभवान्तर की परिभाषा के अनुसार, यदि दो बिन्दुओं A व B के बीच विभवान्तर VA – VB हो तब धन परीक्षण-आवेश qo को बिन्दु A से बिन्दु B तक ले जाने में किया गया कार्य यदी

q0=e= 1.6×10-19 कुलाम

VA – V= 1 वोल्ट हो तब W = 1 इलेक्ट्रान वोल्ट होगा. इस प्रकार

1 इलेक्ट्रान वोल्ट = 1.6×10-19 कुलाम Χ 1 वोल्ट

1 इलेक्ट्रान वोल्ट = 1.6×10-19 जूल 

इलेक्ट्रान वोल्ट से बड़े मात्रक  

किलोइलेक्ट्रान-वोल्ट (KeV), मिलियनइलेक्ट्रान-वोल्ट (MeV) तथा बिलियनइलेक्ट्रान-वोल्ट (BeV) ये सभी इलेक्ट्रान वोल्ट से बड़े मात्रक हैं.

  • 1 KeV  =  103 eV = 1.6×10-16 जूल.
  • 1 MeV =  106 eV = 1.6×10-13 जूल.
  • 1 BeV  =  109 eV = 1.6×10-10 जूल.
इलेक्ट्रान वोल्ट किसका इकाई है.

इलेक्ट्रॉन वोल्ट (चिन्ह eVऊर्जा की इकाई है.

इलेक्ट्रान वोल्ट किसका मात्रक है.

इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा का एक मात्रक है.

Leave a Comment