प्रोकैरियॉटिक तथा यूकैरियॉटिक कोशिका में अंतर

कोशिका (Cell) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1665 ई. में वैज्ञानिक रॉबर्ट हुक (Robert Hooke) ने किया। इन्होंने स्वनिर्मित सूक्ष्मदर्शी की सहायता से कॉर्क के पतले टुकड़ों में मधुमक्खी के छत्ते के समान संरचनाएँ (Honeycomb Structure) देखी।

प्रोकैरियॉटिक तथा यूकैरियॉटिक कोशिका में अंतर

प्रोकैरियॉटिक तथा यूकैरियॉटिक में निम्न अंतर है-

प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएँ प्रारम्भिक (Primitive) कोशिकाएँ हैं। यूकैरियॉटिक कोशिकाएँ सुविकसित (Well Developed) कोशिकाएँ हैं।

प्रोकैरियॉटिक कोशिका में अविकसित (Incipient) केन्द्रक होता है। यूकैरियॉटिक कोशिक में पूर्ण विकसित (Full Grown) केन्द्रक होता है।

प्रोकैरियॉटिक कोशिका में केन्द्रक झिल्ली (Nuclear membrane) तथा केन्द्रिका (Nucleolus) अनुपस्थित होती है। यूकैरियॉटिक में केन्द्रक झिल्ली (Nuclear membrane) तथा केन्द्रिका (Nucleolus) उपस्थित होती है।

प्रोकैरियॉटिक कोशिका में झिल्लीयुक्त कोशिकांग अनुपस्थित जाते हैं। यूकैरियॉटिक में झिल्लीयुक्त कोशिका-अंगक उपस्थित होते हैं।

प्रोकैरियॉटिक में समसूत्री कोशिका विभाजन (Mitosis) नहीं होता है। यूकैरियॉटिक कोशिका में समसूत्री कोशिका विभाजन होता है।

प्रोकैरियॉटिक कोशिका में श्वसन तंत्र प्लाज्मा झिल्ली में होता है। यूकैरियॉटिक में श्वसन तंत्र माइटोकॉन्ड्रिया में होता है।

प्रोकैरियॉटिक कोशिका में प्रकाश संश्लेषी तंत्र झिल्लियों में होता है तथा हरित लवक अनुपस्थित होता है। यूकैरियॉटिक में प्रकाश संश्लेषी तंत्र हरित लवक (Chloroplast) में होता है।

प्रोकैरियॉटिक में राइबोसोम (Ribosome) 70s प्रकार का होता है। यूकैरियॉटिक में राइबोसोम (Ribosome) 80s प्रकार का होता है।

प्रोकैरियॉटिक में कोशिका-भित्ति (Cell wall) पतली होती है। यूकैरियॉटिक में कोशिका-भित्ति मोटी होती है।

प्रोकैरियॉटिक कोशिका के कशाभिका (Flagella) में सूक्ष्म तन्तु होते हैं। यूकैरियॉटिक के कशाभिका में सूक्ष्म नलिकाओं (Microtubules) की व्यवस्था होती है।

प्रोकैरियॉटिक में रिक्तिका (Vacuole) अनुपस्थित होती है। यूकैरियॉटिक में रिक्तिका (Vacuole) उपस्थित होती है।

प्रोकैरियॉटिक में लैंगिक जनन नहीं होता है। यूकैरियॉटिक में लैंगिक जनन होता है।

प्रोकैरियॉटिक कोशिका में कोशिका विभाजन, विखंडन अथवा मुकुलन द्वारा होता है। यूकैरियॉटिक में कोशिका विभाजन समसूत्री (Mitosis) तथा अर्द्धसूत्री विभाजन (Meiosis) द्वारा होता है।

प्रोकैरियॉटिक में केवल एक गुणसूत्र (Chromosome) पाया जाता है। यूकैरियॉटिक में एक से अधिक गुणसूत्र (Chromosome) पाए जाते हैं।

प्रोकैरियॉटिक और यूकैरियॉटिक कोशिका किसे कहते हैं

कोशिका की आकृति एंव आकार

कोशिका की खोज किसने की

Leave a Comment