पास्कल का दाब सम्बंधी नियम | Pascal’s law of Pressure in hindi

पास्कल का दाब सम्बंधी नियम

गुरुत्वीय प्रभाव की अनुपस्थिति में द्रव के अन्दर प्रत्येक बिन्दु पर समान दाब कार्य करता है, परन्तु गुरुत्वीय प्रभाव की उपस्थिति में समान गहराई पर स्थित सभी बिन्दुओं पर द्रव का दाब एक समान होता है। जब किसी बर्तन में बन्द द्रव के किसी भाग पर बाह्य बल आरोपित किया जाता है तो यह बल बिना क्षय के सभी दिशाओं में समान रूप से संचरित हो जाता है। हाइड्रोलिक लिफ्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक एवं हाइड्रोलिक प्रेस पास्कल के सिद्धान्त पर कार्य करते हैं।


दाब किसे कहते हैं, दाब का मात्रक, सूत्र, परिभाषा, प्रकार

द्रव्य किसे कहते हैं, द्रव्य की अवस्थाएं

गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम लिखिए एवं सूत्र 

Leave a Comment