पोरीफेरा क्या है उदाहरण सहित, चित्र | Phylum Porifera in hindi

पोरीफेरा क्या है

Phylum Porifera in hindi – पोरीफेरा का शाब्दिक अर्थ है- छिद्रयुक्त जीव (Organisms with holes or pores)। इस संघ में सम्मिलित जीवों के शरीर में अनेक छिद्र पाए जाते हैं, जिन्हें ऑस्टिया (Ostia) कहते हैं। छोटे छिद्रों के अतिरिक्त ऊपर एक बड़ा छिद्र होता है, जिसे ओस्कुलम (Osculum) कहते हैं।

पोरीफेरा सामान्यतः समुद्री जीव (Marine or Aquatic organisms) हैं, जो चलने में सक्षम नहीं होते हैं बल्कि किसी दृढ़ आधार से संलग्न (Attach) रहते हैं। इनका आकार असममितिक (Asymmetrical) अर्थात् अनियमित होता है। ये जीव बेलनाकार, गोल, चपटे, थैलीनुमा आदि अनेक रूपों में पाए जाते हैं।

छिद्र युक्त शरीर होने के कारण इन जीवों को सामान्यतः स्पंज (Sponge) कहा जाता है।

पोरीफेरा का उदाहरण

पोरीफेरा जीवों के प्रमुख उदाहरण स्पॉन्जिला (Spongilla), साइकॉन (Sycon) यूप्लेक्टेला (Euplectella) हायलोनेमा (Hyalonema) आदि।

पोरीफेरा जीवों में लिंग विभाजन नहीं होता है अर्थात् ये जीव उभयलिंगी (Bisexual) होते हैं। इन जीवों में मुकुलन (Budding) तथा विखण्डन (Fragmentation) के माध्यम से अलैंगिक जनन होता है जबकि युग्मक संयोजन (Gametic Fusion) के माध्यम से लैंगिक जनन होता है।

पोरीफेरा जीवों में विशिष्ट पाचनतंत्र, तंत्रिका तंत्र, रूधिर परिसंचरण तंत्र तथा संवेदी अंगों का आभाव होता है।

पोरीफेरा स्पॉन्जिला का चित्र

स्पॉन्जिला पोरीफेरा का उदाहरण है जिसका चित्र निचे दिखाया गया है.

पोरीफेरा क्या है

प्रोटोजोआ किसे कहते हैं , चित्र, संरचना

नील हरित शैवाल, फोटो

कवक किसे कहते है | कवक के प्रकार

प्रोटिस्टा क्या है | प्रोटिस्टा जगत के लक्षण

 

Leave a Comment