वायुमंडलीय आर्द्रता किसे कहते हैं, निरपेक्ष आर्द्रता सापेक्षिक आर्द्रता तथा विशिष्ट आर्द्रता 

वायुमंडलीय आर्द्रता किसे कहते हैं, निरपेक्ष आर्द्रता सापेक्षिक आर्द्रता तथा विशिष्ट आर्द्रता  क्या होता है हिंदी में समझें.

वायुमंडलीय आर्द्रता

वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा को ‘आर्द्रता‘ कहते हैं। वायुमंडल के संघटन में जलवाष्प का योगदान औसतन 2 से 5
प्रतिशत होता है। वायुमंडलीय तापमान में परिवर्तन होने से वायुमंडल की आर्द्रता भू-पृष्ठ पर ओस (Dew), पाला (Frost), धुंध (Mist) तथा वर्षण आदि रूपों में प्रकट होती है।

किसी निश्चित ताप पर एक घन मीटर वायु जितने ग्राम जलवाष्प धारण कर सकती है, उसे उसका ‘आर्द्रता सामर्थ्य‘ कहते हैं। ‘आर्द्रता सामर्थ्य‘ तापमान के समानुपाती होता है।

सामान्यतया आर्द्रता के तीन प्रकार होते हैं-

  1. निरपेक्ष आर्द्रता
  2. सापेक्षिक आर्द्रता
  3. विशिष्ट आर्द्रता 

निरपेक्ष आर्द्रता

वायुमंडल के किसी भाग में उपस्थित जलवाष्प की कुल मात्रा को निरपेक्ष आर्द्रता कहते हैं। इसे ग्राम प्रति घन सेमी. (gm/cm’) में मापा जाता है।

सापेक्षिक आर्द्रता

यह एक आनुपातिक अभिव्यक्ति है। यह एक निश्चित ताप पर वायु में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा तथा उसी ताप पर वायु के जलवाष्प धारण करने की क्षमता का अनुपात है। सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) का वायु के तापमान से
व्युत्क्रमानुपाती संबंध होता है।

विशिष्ट आर्द्रता

वायु की प्रति इकाई मात्रा में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को विशिष्ट आर्द्रता कहते हैं। इस पर वायुदाब तथा तापमान में परिवर्तन का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसकी इकाई ग्राम प्रति किलोग्राम (gm/kg) है।


⇒  संघनन (Condensation) किसे कहते हैं संघनन meaning in hindi

⇒  वायुमंडल को कितने स्तरों में बाँटा गया है, क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल क्या है


 

Leave a Comment