केशिकत्व (Capillarity) क्या है केशिकत्व की परिभाषा उदाहरण सहित

आज हम आपको बताएँगे की केशिकत्व (Capillarity) क्या है. केशिकत्व की परिभाषा , केशिकत्व का क्या अर्थ होता है केशिक्त्वा का उदाहरण. इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए निचे पढ़ें.

केशिकत्व (Capillarity)

केशनली में द्रव के ऊपर चढ़ने अथवा नीचे उतरने की घटना को ‘केशिकत्व‘ कहते हैं। केशनली को जल से भरे बर्तन में रखते हैं तो जल ऊपर की ओर चढ़ता है और पारे से भरे बर्तन में रखते हैं तो पारा नीचे की ओर खिसकता है।

दैनिक जीवन में केशिकत्व के उदाहरण

  • लैंप की बत्ती में केरोसिन तेल का ऊपर की ओर चढ़ना।
  • पेड़-पौधों के तनों, शाखाओं व अन्य अवयवों में जल का परिवहन ।
  • वर्षा के बाद किसान अपने खेतों की जुताई इसलिये कर देते हैं. क्योंकि जुताई से खेत में बनी केशनलियाँ टूट जाती हैं और जल  ऊपर नहीं आ पाता है, जिससे खेत में नमी बनी रहती है।

वायुमंडलीय आर्द्रता किसे कहते हैं, निरपेक्ष आर्द्रता सापेक्षिक आर्द्रता तथा विशिष्ट आर्द्रता 


संघनन (Condensation) किसे कहते हैं संघनन meaning in hindi


वायुमंडल को कितने स्तरों में बाँटा गया है, क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल क्या है


 

Leave a Comment