बरनौली का प्रमेय, बरनौली का सिद्धांत , Bernoulli’s Theorem in hindi

यंहा जाने बरनौली का प्रमेय, बरनौली का सिद्धांत, बरनौली प्रमेय का उदाहरण. Bernoulli’s Theorem in hindi. barnauli pramey ka siddhant hindi. barnauli pramey ka sutra. barnauli pramey ka udaharan.

बरनौली प्रमेय (Bernoulli’s Theorem in hindi) 

यदि कोई आदर्श द्रव धारारेखीय प्रवाह से किसी नली से होकर प्रवाहित होता है तो मार्ग के प्रत्येक बिंदु पर दाब ऊर्जा, गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा का योग एक नियतांक होता है। बरनौली प्रमेय का सूत्र,

दाब ऊर्जा + गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा = नियतांक

बरनौली प्रमेय का उदाहरण

  • जब प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुँचती है तो प्लेटफार्म के किनारे पड़े पत्ते अथवा अन्य कागज के टुकड़े आदि उड़ने लगते हैं। ऐसा होने की वजह यह है कि जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आती है तो वस्तु और गाड़ी के बीच दाब कम हो जाता है, जिससे वस्तुएँ गाड़ी की ओर खिंचाव महसूस करती हैं।
  • तूफान के समय छत से टीन का उड़ जाना।

ये सभी बरनौली के प्रमेय के उदाहरण है


श्यानता (Viscosity) किसे कहते हैं, श्यानता का मात्रक क्या होता है


केशिकत्व (Capillarity) क्या है केशिकत्व की परिभाषा उदाहरण सहित


संघनन (Condensation) किसे कहते हैं संघनन meaning in hindi


 

Leave a Comment