आयनन एन्थैल्पी (lonization Enthalpy) किसे कहते हैं. इलेक्ट्रॉन बंधुता

आयनन एन्थैल्पी (lonization Enthalpy) किसे कहते हैं. आयनन एन्थैल्पी को परिभाषित कीजिये. इलेक्ट्रॉन बंधुता किसे कहते हैं.  विद्युत ऋणात्मकता किसे कहते हैं. Aayanan Enthalpy in hindi.

आयनन एन्थैल्पी (lonization Enthalpy)

एक विलगित गैसीय परमाणु (Isolated Gaseous Atom) की सबसे बाहरी कक्षा में स्थित अंतिम इलेक्ट्रॉन को बाहर निकालने के लिये आवश्यक ऊर्जा को प्रथम ‘आयनन एन्थैल्पी‘ कहते हैं। दूसरा इलेक्ट्रॉन निकालने के लिये आवश्यक ऊर्जा को द्वितीय आयनन एन्थैल्पी कहते हैं। द्वितीय आयनन एन्थैल्पी का मान प्रथम आयनन एन्थैल्पी से अधिक होता है क्योंकि उदासीन परमाणु की तुलना में धनात्मक आयन से इलेक्ट्रॉन पृथक् करना कठिन होता है।

द्वितीय आयनन एन्थैल्पी > प्रथम आयनन एन्थैल्पी इसी तरह से

तृतीय आयनन एन्थैल्पी > द्वितीय आयनन एन्थैल्पी और यह प्रक्रिया ऐसे ही आगे बढ़ती है।

इलेक्ट्रॉन बंधुता (Electron affinity)

जब एक गैसीय परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने के पश्चात् ऋणायन में परिवर्तित होता है तो इस दौरान उत्सर्जित हुई ऊर्जा को ‘इलेक्ट्रॉन बंधुता‘ कहते हैं।

विद्युत ऋणात्मकता (Electronegativity)

परमाणु के रासायनिक यौगिक में सहसंयोजक आबंध के इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी ओर आकर्षित करने की योग्यता का गुणात्मक माप विद्युत ऋणात्मकता है।

यह भी जानें : 

एवोगैड्रो का नियम (Avogadro’s Law in hindi)

समस्थानिक, समभारिक, समन्यूट्रॉनिक किसे कहते हैं ! Isotopes, Isobars, Isotones in hindi.

Leave a Comment