एवोगैड्रो का नियम (Avogadro’s Law in hindi)

आवोगाद्रो नियम लिखिए, एवोगैड्रो का नियम हिंदी में, (Avogadro’s Law in hindi). Avogadro’s Law example एवोगैड्रो नियम का स्थिरांक सभी के जवाब. 

एवोगैड्रो का नियम: ताप व दाब की समान स्थितियों में एक-समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है। किसी पदार्थ के एक मोल में कणों (परमाणु, अणु अथवा आयन) की संख्या निश्चित होती है, जिसका मान 6.022×1023 होता है। इसे ‘एवोगैड्रो स्थिरांक’ या ‘एवोगैड्रो संख्या’ कहते हैं।

  • परमाणु द्रव्यमानः किसी परमाणु के द्रव्यमान को कार्बन-12 (C-12) के एक परमाणु के द्रव्यमान के 1/12 वें भाग के रूप में  परिभाषित किया जाता है।
  • आणविक द्रव्यमानः अणुओं का आणविक द्रव्यमान उनमें उपस्थित विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं का योग होता है।

मोल संकल्पना

किसी पदार्थ का एक मोल उस पदार्थ की वह मात्रा है, जिसमें उतने ही परमाणु उपस्थित होते हैं, जितने कि कार्बन-12 के 12 ग्राम में परमाणुओं की संख्या होती है।

Read also: यंग प्रत्यास्थता गुणांक तथा आयतन प्रत्यास्थता गुणांक किसे कहते हैं, सूत्र, विमा

Read also: विकृति (Strain) किसे कहते हैं, विकृति का सूत्र, विकृति के प्रकार

Leave a Comment