माइटोकांड्रिया क्या है, इसकी खोज किसने की | Mitochondria Kya Hai in Hindi

माइटोकॉन्ड्रिया क्या है, माइटोकॉन्ड्रिया का खोज किसने किया. माइटोकॉन्ड्रिया का आकार तथा इसके कार्य सबके जवाब

माइटोकॉन्ड्रिया क्या है 

यह केवल यूकैरियोटिक कोशिका में पाई जाती है जिसका मुख्य कार्य श्वसन क्रिया को संपादित करना है। प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया के समरूप रचनाएँ मीसोसोम (Mesosome) पाई जाती हैं, जो श्वसन तथा कोशिका विभाजन का कार्य करती हैं। माइटोकॉण्ड्रिया में ऑक्सीजन की उपस्थिति में भोजन के विखंडन से ऊर्जा मुक्त होती है जो ATP (Adenosine triphosphate) के रूप में संचित रहती है। यही कारण है कि माइटोकॉण्ड्रिया को ‘कोशिका का
पावरहाउस’ कहा जाता है।

माइटोकॉन्ड्रिया के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु. 

  • की खोज स्विट्जरलैंड के शरीर-रचना एवं शरीर-क्रिया विज्ञानी अल्बर्ट वॉन कोलिकर (Albert von Kolliker) द्वारा सन् 1857 में किया गया था।
  • माइटोकॉन्ड्रिया का नासके खोज के 47 वर्षों बाद जर्मन माइक्रोबायोलॉजिस्ट कार्ल बेंडा (Carl Benda) द्वारा सन् 1898 में किया गया था।
  • माइटोकॉन्ड्रिया का मुख्य कार्य कोशिका के लिए ऊर्जा का उत्पादन करना है।
  • माइटोकॉन्ड्रिया का आकार 0.5 से लेकर 10 माइक्रोमीटर (μm) तक हो सकता है।
  • Monocercomonoides यह एक ऐसा यूकैरियोटिक जीव है जिसमे माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जात है.

ये भी पढ़ें: 

Leave a Comment