प्रकाश का अपवर्तन किसे कहते हैं (Refraction of Light), प्रकाश के अपवर्तन के नियम

प्रकाश का अपवर्तन किसे कहते हैं (Refraction of Light), प्रकाश के अपवर्तन के नियम लिखो. प्रकाश के अपवर्तन के उदाहरण. निरपेक्ष अपवर्तनांक किसे कहते हैं आज इन सभी के बारे में हमने आपको यहाँ बताया है. 

प्रकाश का अपवर्तन किसे कहते हैं 

प्रकाश की किरणें जब तिर्यक रूप से आपतित होकर एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती हैं तो दूसरे माध्यम में प्रकाश किरणों के पथ में परिवर्तन होता है। इस घटना को ‘प्रकाश का अपवर्तन‘ कहते हैं। वस्तुतः यह घटना माध्यम में परिवर्तन से प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने से होती है।

माध्यम जितना सघन होगा. प्रकाश की चाल उतनी ही कम होगी। निर्वात में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है। एक माध्यम से दूसरे माध्यम में संचरण के दौरान प्रकाश की आवृत्ति अपरिवर्तित रहती है।

अपवर्तन के नियम लिखो (Law of Refraction)

स्नेल महोदय ने अपने प्रयोगों के आधार पर अपवर्तन के संबंध में निम्नलिखित नियम प्रतिपादित किया-

  • आपतित किरण, अपवर्तित किरण तथा दोनों माध्यमों के पृष्ठ के आपतन बिंदु पर अभिलंब सभी एक ही तल में होते हैं।
  • आपतन कोण की ज्या (Sine) तथा अपवर्तन कोण की ज्या (Sine)का अनुपात स्थिर रहता है।

अपवर्तन के नियमनोट: इस स्थिरांक को पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक कहते हैं।

निरपेक्ष अपवर्तनांक किसे कहते हैं 

निर्वात में प्रकाश की चाल तथा किसी अन्य माध्यम में प्रकाश की चाल के अनुपात को ‘अपवर्तनांक‘ कहते हैं।निरपेक्ष अपवर्तनांक

प्रकाश के अपवर्तन के उदाहरण

  • जब किसी छड़ का कुछ हिस्सा जल में डूबा रहता है तो वह टेढ़ी दिखाई देती है।
  • सूर्यास्त के बाद एवं सूर्योदय से कुछ समय पूर्व सूर्य का दिखाई देना।
  • जल के अंदर डूबी हुई मछली वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर दिखती है।
  • रात्रि के समय तारों का टिमटिमाना आदि।

Leave a Comment