यौगिक किसे कहते हैं ! What is Compound in hindi

Compound in hindi, यौगिक किसे कहते हैं, यौगिक की परिभाषा, यौगिक किसे कहते हैं उदहारण सहित बताइए. What is Compound in hindi

यौगिक किसे कहते हैं What is Compound in hindi

वह पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्वों से मिलकर बना होता है यौगिक कहलाता है. उदहारण- जल, मीथेन, चीनी, नमक,आदि. 

या

दो या दो से अधिक तत्व जब एक निश्चित भार के अनुपात में रासायनिक क्रिया करके एक नए पदार्थ का निर्माण करते है तो इस प्रकार बने इस नए पदार्थ को यौगिक कहा जाता है. उदाहरण: गंधक का अम्ल , साधारण नमक आदि यौगिक के उदाहरण है.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment