मिश्रण किसे कहते हैं ! What is Mixture in hindi

मिश्रण किसे कहते हैं मिश्रण की परिभाषा समांगी मिश्रण क्या होते हैं, विषमांगी मिश्रण किसे कहते हैं बताइए, समांगी एवं विषमांगी मिश्रण क्या है, समांगी मिश्रण किसे कहते हैं बताइए, समांगी मिश्रण के उदहारण. मिश्रण किसे कहते हैं

मिश्रण किसे कहते हैं 

दो या दो से अधिक शुद्ध तत्वों या यौगिक से मिलकर बनने वाले पदार्थ को ‘मिश्रण‘ कहते हैं.

मिश्रण दो प्रकार के होते हैं.

  1. समांगी मिश्रण   ( Homogeneous Mixture )
  2. विषमांगी मिश्रण ( Heterogeneous Mixture )

समांगी मिश्रण   ( Homogeneous Mixture )

ऐसे मिश्रण जिनमें अवयवी पदार्थों को अलग अलग ना देखा जा सके समांगी मिश्रण कहलाते हैं जैसे शरबत, दूध, वायु ,पीतल तथा स्टील आदि. इनका संगठन एकसमान होता है. समांगी मिश्रण को ‘विलयन’ भी कहते हैं. उदहारण- चीनी और नमक का जल में विलयन समांगी मिश्रण के उदहारण है.

विषमांगी मिश्रण ( Heterogeneous Mixture )

ऐसे मिश्रण जिनमें अवयवी पदार्थों को अलग-अलग देखा जा सके विषमांगी मिश्रण कहलाते हैं. उदहारण- बालू और चीनी का मिश्रण विषमांगी मिश्रण के उदहारण है. इनका संगठन असमान होता है.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment