उपधातु किसे कहते हैं ! What is Metalloid In Hindi

उपधातु किसे कहते हैं What is Metalloid In Hindi

कुछ तत्व धातु और अधातु दोनों के बीच के गुण को प्रदर्शित करते हैं, जिन्हें उपधातु कहते हैं. उदहारण- बोरान (B), सीलिकान (Si), जेर्मेनियम (Ge) इत्यादि ये सभी उपधातु हैं

  • Si और Ge जैसे तत्व अर्धचालक होते हैं. जिनका उपयोग इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के निर्माण में किया जाता है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रमुख अवयव हैं.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment