विद्युत क्षेत्र क्या होता है, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता तथा इसका SI मात्रक | What Is Electric Feild in hindi

विद्युत क्षेत्र क्या होता है What Is Electric Feild, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत क्षेत्र रेखा क्या होती है. विद्युत विभव क्या होता है, विद्युत विभव का SI मात्रक, विभवांतर सब कुछ यहाँ जाने.

विद्युत क्षेत्र क्या होता है What Is Electric Feild 

विद्युत आवेशित क्षेत्र के चारों ओर स्थित वह क्षेत्र, जिसमें आवेशित वस्तु का प्रभाव रहता है, ‘विद्युत क्षेत्र’ कहलाता है।

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता  (Intensity of Electric field)

विद्युत क्षेत्र मे किसी बिंदु पर स्थित एकांक धन आवेश पर क्रियाशील बल को ‘विद्युत क्षेत्र की तीव्रता’ कहते हैं।

विद्युत क्षेत्र रेखा (Electric Field lines)

यह वह काल्पनिक रेखा है, जिससे किसी विद्युत क्षेत्र की दिशा का पता लगता है।

विद्युत विभव क्या होता है (Electrical Potential)

किसी धन आवेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य विद्युत विभव कहलाता है.

विद्युत विभव का सूत्र,     विद्युत विभव V=W/q0

जहाँ q0 = धनावेश का परिमाण तथा W= किया गया कार्य है.

  • विद्युत विभव एक आदिश राशि होती है तथा इसका SI मात्रक वोल्ट होता है
  • दो बिंदुओं पर स्थित वस्तुओं के बीच विभव की मात्राओं के अंतर को विभवांतर कहते हैं।

किसी खोखले चालक के भीतरी भाग का विभव

  • जब कोई खोखला चालक आवेशित किया जाता है तो संपूर्ण आवेश चालक के बाहरी पृष्ठ पर वितरित हो जाता है, परंतु यहाँ ध्यान देने की बात है कि चालक के भीतर विद्युत विभव समान होता है।
  • यदि विभिन्न चालकों को अलग-अलग आवेशित किया जाए और उन्हें एक-दूसरे के संपर्क में लाया जाए तो चालकों का संपूर्ण आवेश संरक्षित रहेगा।

Leave a Comment