जेनर डायोड क्या है | Zener diode in hindi

जेनर डायोड क्या है

Zener diode in hindi : जेनर डायोड विशेष प्रकार का एक ऐसा डायोड है, जो सामान्य डायोडों की भाँति अग्र दिशिक होने पर अग्र धारा (forward current) को अपने में से प्रवाहित होने की अनुमति प्रदान तो करता ही है साथ ही पश्च दिशिक होने पर भी यदि इसके सिरों पर आरोपित वोल्टता (विभवान्तर) एक निश्चित मान (भंजक वोल्टता) से अधिक हो, तो पश्च धारा भी इस डायोड से सुगमतापूर्वक बह सकती है।

जेनर डायोड क्या है

जेनर डायोड क्या है जेनर डायोड पश्च दिशिक (reverse biased), सामान्य डायोडों से अधिक अपमिश्रित (heavily doped), एक ऐसा p-n सन्धि डायोड है जो भंजन क्षेत्र (breakdown region) में कार्य करता है। इस डायोड का आविष्कार क्लारेन्स जेनर (Clarence Zener) ने किया था, अत: उनके नाम पर ही इसे जेनर डायोड कहते हैं।

जेनर डायोड सामान्यतया जर्मेनियम अथवा सिलिकॉन दोनों ही अर्द्धचालक पदार्थों से बनाया जाता है। परन्तु सिलिकॉन के अपेक्षाकृत अधिक धारा स्थायित्व (current stability) व तापीय स्थायित्व (temperature stability) को देखते हुए जर्मेनियम को अधिक महत्त्व दिया जाता है।

प्रिज्म क्या होता है 

जैसा कि ज्ञात है कि अशुद्ध अर्द्धचालकों (extrinsic semiconductors) में अपमिश्रण का अनुपात लगभग 1 : 108 (अर्थात् 108 निज अर्द्धचालक परमाणुओं में अशुद्धि का लगभग एक परमाणु) होता है। लेकिन जेनर डायोड में अपमिश्रण का अनुपात सामान्य अनुपात से कई गुना अधिक होता है।

इस प्रकार जेनर डायोड के p व n-क्षेत्रों में अपमिश्रकों का घनत्व बढ़ जाने के कारण सन्धि के निकट बनने वाली अवक्षय परत (depletion layer) काफी पतली (= 1µ m) हो जाती है। अत: यदि इस स्थिति में बाह्य बैटरी द्वारा आरोपित विभवान्तर काफी कम जैसे कि उदाहरण के लिए यदि 3 वोल्ट भी रखें  तो इसके संगत सन्धि पर स्थापित विभव प्रवणता/वैद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता काफी अधिक (E =V/I = 3/1 x 10-6 = 3 x 10-6 वोल्ट/मी) हो जाती है।

रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं

इस प्रकार डायोड के सिरों पर कम वोल्टता लगाकर भी सन्धि का भंजन (breakdown) आसानी से किया जा सकता है। सामान्य परिस्थितियों में भंजक वोल्टता की निम्नतम सीमा 2-3 वोल्ट के बीच होती है. इस कारण ही बाजारों में मिलने वाले अधिकांश जेनर डायोड का वोल्टता परास लगभग 2.4 वोल्ट से 200 वोल्ट के बीच होता है.

फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम क्या है

चोक कुंडली क्या है, चोक कुंडली के कार्य

Leave a Comment