विकृति (Strain) किसे कहते हैं, विकृति का सूत्र, विकृति के प्रकार

विकृति (Strain) किसे कहते हैं, विकृति का सूत्र, विकृति के प्रकार, विकृति का विमीय सूत्र क्या है, अपरूपण विकृति, अनुदैर्ध्य विकृति सभी सवालों के जवाब.

विकृति (Strain) किसे कहते हैं

जब किसी वस्तु पर बाह्य बल (विरूपक बल) लगाया जाता है तो वस्तु की आकृति में परिवर्तन होता है। यदि यह परिवर्तन वस्तु की लंबाई में है तो लंबाई में परिवर्तन तथा वस्तु की प्रारंभिक लंबाई के अनुपात को ‘विकृति‘ कहते हैं।

विकृति की कोई विमा नहीं होती यह एक विमाहीन राशि है.

विकृति का सूत्र

विकृति = लम्बाई में परिवर्तन/प्रारंभिक लंबाई

विकृति के प्रकार

विकृति मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं

  1. अनुदैर्ध्य विकृति
  2. आयतन विकृति
  3. अपरूपण विकृति

अनुदैर्ध्य विकृति

यह वस्तु या पदार्थ मे होने वाले विरूपण को प्रदर्शित करती हैं. बाह्य बल के कारण वस्तु की लंबाई मे होने वाली परिवर्तन एवं उसकी प्रारंभिक लंबाई के अनुपात को विकृति (strain) कहते हैं. यह दो लंबाई का अनुपात हैं.  इसकी कोई इकाई नहीं होती हैं.

आयतन विकृति

जब किसी वस्तु पर बाह्य बल लगाया जाता है तो वस्तु के आयतन में परिवर्तन तथा वस्तु के मूल या वास्तविक आयतन के अनुपात को आयतन विकृति कहते है.

अपरूपण विकृति

जब किसी वस्तु पर विरुपक बल लगाया जाए और इस विरुपक बल से वस्तु के आयतन में परिवर्तन न हो लेकिन वस्तु के आकार में परिवर्तन हो जाय तो इस प्रकार की विकृति को अपरूपण विकृति कहते है.

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment