अंतराष्ट्रीय सीमाएं और उनके नाम International border name

अंतराष्ट्रीय सीमाएं अर्थात दो देशों के बीच की सीमओं के नाम. जैसे अगर आप भारत के नागरिक हैं तो दो राज्यों के बीच की जो सीमा होती है ठीक वैसे है दो देशो के बीच में सीमा है. आज हम उन्ही सीमाओं के बारे में जानेंगे की किन-किन देशो के बीच कौन सी सीमायें हैं और उनका क्या नाम है.

अंतराष्ट्रीय सीमाएं और उनके नाम

  • भारत और चीन देश के बीच की सीमा (Border) को ‘मैकमोहन रेखा’ कहते है.
  • भारत और पकिस्तान के बीच की सीमा (Border) को ‘रेडक्लिफ रेखा’ कहते है.
  • जर्मन और पोलैंड के बीच की सीमा (Border) को ‘हिंडनबर्ग  रेखा’ कहते हैं.
  • उ. कोरिया और द. कोरिया के बीच की सीमा (Border) को ‘38वीं समान्तर रेखा’ कहते है.
  • जर्मनी और फ़्रांस के बीच की सीमा (Border) को  ‘मैगीनाट रेखा’ कहते हैं.
  • USA और कनाडा के बीच की सीमा (Border) को ‘49वीं समान्तर रेखा’ कहते हैं.
  • रूस और फिनलैंड के बीच की सीमा (Border) को ‘मेंनरहीम रेखा’ कहते हैं.
  • पकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच की सीमा (Border) को ‘डयूरण्ड रेखा’ कहते हैं.

 दो देशों के बीच की सीमओं के नाम और उनकी पूरी लिस्ट  

दो देशो के नाम   उनके बीच की सीमा 
भारत और चीन मैकमोहन रेखा
भारत और पकिस्तान रेडक्लिफ रेखा
जर्मन और पोलैंड हिंडनबर्ग  रेखा
उ. कोरिया और द. कोरिया समान्तर रेखा
जर्मनी और फ़्रांस मैगीनाट रेखा
USA और कनाडा 49वीं समान्तर रेखा
रूस और फिनलैंड मेंनरहीम रेखा
पकिस्तान एवं अफगानिस्तान डयूरण्ड रेखा
    इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment