आवर्त सारणी, आवर्त सारणी फोटो, spdf ब्लाक के तत्त्व, तत्वों के गुण 

आवर्त सारणी इन हिंदी pdf. aawart sarni in english. आवर्त सारणी फोटो download. आवर्त सारणी में धातुओं की स्थिति, आधुनिक आवर्त सारणी हिंदी में. आवर्त सारणी में आवर्त एवं वर्ग क्या है. आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे जाने पर.

आवर्त सारणी (avart sarni)

आवर्त सारणी में दिखने वाली क्षैतिज लाइनों को आवर्त तथा उर्ध्वाधर स्तंभों को ‘वर्ग‘ कहते हैं। आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का मूल आधार ऑफबाऊ का सिद्धांत है। सामान्यतया एक वर्ग में स्थित तत्त्व समान गुणधर्म दर्शाते हैं तथा सभी तत्त्वों का विभाजन उनके गुणों में भिन्नता के आधार पर s, p, d और f ब्लॉक में किया गया है। आवर्त सारणी PDF File Downloadआवर्त सारणी

S ब्लॉक के तत्त्व

वे तत्व जिनमें अंतिम इलेक्ट्रॉन ‘s’ उपकोश में जाता है उन्हें ‘S’ block के तत्व कहते है। ये सभी तत्त्व अभिक्रियाशील धातुएँ हैं। वर्ग में क्रमशः नीचे की ओर बढ़ने पर इन तत्त्वों का धात्विक गुण तथा अभिक्रियाशीलता क्रमशः बढ़ती है। जैसेः हाइड्रोजन (H), लिथियम (Li), सोडियम (Na) इत्यादि।

P ब्लॉक के तत्त्व

आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ बढ़ने पर इन तत्त्वों का धात्विक गुण घटता है। वहीं ऊपर से नीचे (वर्ग में) बढ़ने पर इस वर्ग के धात्विक गुणों में वृद्धि होती है। जैसेः बोरान (B), कार्बन (C), नाइट्रोजन (N) इत्यादि।

यहाँ क्लिक करे

d ब्लॉक के तत्त्व

इस ब्लॉक के तत्त्वों की रासायनिक क्रियाशीलता S ब्लॉक के तत्त्वों से कम तथा P ब्लॉक के तत्त्वों से अधिक होती है। इन तत्त्वों को संक्रमण तत्त्व कहते हैं। जैसे: कोबाल्ट (Co), कॉपर (Cu), जिंक (Zn) इत्यादि।

f ब्लॉक के तत्त्व

इन तत्त्वों को इनके रासायनिक गुणों के आधार पर दो श्रेणियों में बाँटा गया है—लैंथेनाइड व एक्टिनाइड। जैसे: यूरेनियम (U), प्लूटोनियम (Pu) इत्यादि।

आवर्त सारणी में तत्वों के गुण

गुण  वर्ग में उपर से निचे आने पर आवर्त में बाएँ से दायें जाने पर
विद्युत धनात्मकता बढ़ती है घटती है
विद्युत ऋणात्मकता घटती है बढ़ती है
आयनन ऊर्जा घटती है बढ़ती है
परमाणु का आकार बढ़ती है घटती है
इलेक्ट्रॉन बंधुता घटती है बढ़ती है
  • विद्युत धनात्मकता वर्ग में उपर से निचे आने पर बढ़ती है तथा आवर्त में बाएँ से दायें जाने पर घटती है.
  • विद्युत ऋणात्मकता वर्ग में उपर से निचे आने पर घटती है तथा आवर्त में बाएँ से दायें जाने पर बढ़ती है.
  • आयनन ऊर्जा वर्ग में उपर से निचे आने पर घटती है तथा आवर्त में बाएँ से दायें जाने पर बढ़ती है.
  • परमाणु का आकार वर्ग में उपर से निचे आने पर बढ़ती है तथा आवर्त में बाएँ से दायें जाने पर घटती है.
  • इलेक्ट्रॉन बंधुता वर्ग में उपर से निचे आने पर घटती है तथा आवर्त में बाएँ से दायें जाने पर बढ़ती है.

मिश्रण किसे कहते हैं 

रसायन विज्ञान किसे कहते हैं

आक्सीकरण अपचयन और रेडॉक्स अभिक्रिया क्या होती है

3 thoughts on “आवर्त सारणी, आवर्त सारणी फोटो, spdf ब्लाक के तत्त्व, तत्वों के गुण ”

Leave a Comment